Jun 12, · Sania Mirza Essay In Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज हम सानिया मिर्जा पर निबंध एस्से लेकर आए हैं. भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ियों में मिर्जा का नाम Jan 24, · Sania Mirza Essay, Biography in hindi. सानिया जी का जन्म 15 नवंबर को मुंबई में हुआ उनकी माता नसीमा मिर्जा और पिता इमरान मिर्जा थे उनकी छोटी बहन अनाम मिर्जा Essays on Sania Mirza Essay. Sania Mirza Essay Search. Search Results. Woman Security Sec A I.P.C. – Its Use And Misuse To start with first we have to look that what this word marriage means. ‘Marriage is the voluntary union for life of one man and one Words;
Free Essays on Sania Mirza Essay through
Sania Mirza Essay In Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज हम सानिया मिर्जा पर निबंध एस्से लेकर आए हैं. भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ियों में मिर्जा का नाम प्रमुखता से essay on sania mirza जाता हैं. देश दुनियां में आयोजित टेनिस प्रति योगिताओं में अपनी सानिया ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं. आज हम सानिया मिर्जा पर भाषण, निबंध, बायोग्राफी जीवनी हिस्ट्री यहाँ सरल भाषा में बता रहे हैं, essay on sania mirza. खेलों ने नामचीन हस्तियों को जन्म दिया जो समाज के आइकॉन बने उन्होंने धन, दौलत शौहरत सब कुछ पाया जी हाँ हम बात कर रहे है भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की. एक समय इन्हें टेनिस की सनसनी उपनाम से पुकारा जाता था बहुत ही कम समय वे उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसके लिए लोग उम्रः भर जिद्दोजहद करते हैं.
हाँ उन्हें कामयाबी के साथ साथ विवादों का भी सामना करना पड़ा. इनके पिताजी का नाम इमरान मिर्जा और माताजी का नाम नसीमा मिर्जा हैं. बताते है कि सानिया के माता पिता प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं. जब यह छः साल की थी तो टेनिस खेलना शुरू किया. खेल के प्रति essay on sania mirza लग्न को देखकर उनके पिताजी स्कूल की छुट्टियों में सानिया को प्रशिक्षण दिलाते थे. समय के साथ इनके खेल कौशल में इजाफा होने लगा. इसी समय जी वी के गुरुप ने मिर्जा प्रतिभा को पहचाना तथा प्रशिक्षण दिया. सानिया ने अंडर १४ व अंडर 16 की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीतकर स्वयं को उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया. इन्होने अपनी आरम्भिक शिक्षा नसर विद्यालय से पाई तथा सेंत मेरी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने बाद चेन्नई में आगे की पढाई की.
शिक्षा के साथ साथ वह अपने खेल में भी ध्यान देती रही. अपने स्कूल तथा कॉलेज के दौर में सानिया मिर्जा ने कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं अपने नाम की. टेनिस के अलावा मिर्जा एक अच्छी तैराक भी है यह कौशल इन्होने बचपन में सीखा था. साहस, धैर्य और लग्न तीनों का परिणाम एक उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में देखने को मिलता हैं. इनके पिता खेल पत्रकार थे जिनका सानिया को बहत फायदा मिला. इनके प्रथम गुरु महेश भूपति है जो भारत के जानेमाने टेनिस खिलाड़ी हैं. टेनिस के खिलाड़ी के रूप में सानिया की उपलब्धियां अद्वितीय रही हैं. वह भारत की नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी रह चूकी हैं इन्होने अपने टेनिस करियर में essay on sania mirza ग्रेड स्लेम खिताब जीते.
इसके अलावा इनके कुल 14 पदक भी है जिनमें 6 गोल्ड व 8 सिल्वर मेडल हैं. वर्ष से पूर्व तक इन्होने एकल खिलाड़ी के रूप में अपने खेल को जारी रखा, मगर गम्भीर चोट की वजह से उन्हें बाद में डबल टेनिस अपनाना पड़ा. इसके बाद मेंविंबलडन चैम्पियनशिप गर्ल्स डबल्स ख़िताब इसी साल यूएस इप्न टेनिस के डबल्स में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. वर्ष में इन्होने लिएंडर पेस के साथ खेलते हुए एशियाई खेलों में भारत को कास्यं पदक दिलाया. सानिया के टेनिस करियर में वर्ष सर्वाधिक सफल वर्ष रहा हैं, essay on sania mirza. इस साल मिर्जा ने एफ्रो एशियाई खेलों में चार गोल्ड जीते, अगले साल आईटीएफ के सिगल्स में भी 6 पदक जीतने में कामयाबी पाई.
हाल ही के वर्षों में सानिया मिर्जा के पदको की झोली ठंडी पड़ी नजर आती हैं. सानिया मिर्जा को मिले पुरुस्कारों की बात करे तो वर्ष में भारत सरकार द्वारा इन्हें पद्म श्री से नवाजा गया था. इसके अलावा में अर्जुन आवार्ड, में राजीव गांधी खेल रत्न तथा में तीसरा बड़ा नागरिक सम्मान पद्म भूषण इन्हें मिला. सानिया का विवादों से पुराना नाता रहा हैं. चूँकि वह इस्लाम धर्म को मानने वाली है जिसके चलते कोर्ट में उसकी शोर्ट स्कर्ट के लिए पहली बार धार्मिक कट्टरपंथियों का निशाना बनी. वर्ष में सानिया ने एक समारोह में भारतीय ध्वज तिरंगे को अपने पैरों के नीचे रखा इस अपराध पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. इसके अलावा राशन कार्ड, मोहम्मद अशरफ, सोहराब आदि विवादों का सामना भी करना पड़ा. सानिया ने पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक के essay on sania mirza में विवाह हुआ, जिसके बाद उन्हें इस विषय पर हमेशा सवाल भी पूछे जाते रहे हैं.
एक दशक तक भारत की नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी रही सानिया मिर्जा आज प्रत्येक उभरते टेनिस खिलाडियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, essay on sania mirza. फर्श से अर्स तक के मिर्जा के सफर में मुश्किलें हमेशा साथ रही essay on sania mirza सफलता में बेशक उनकी कड़ी मेहनत जुडी है मगर उनके पिताजी एवं कोच जॉन फैरिंगटन का योगदान भी रहा हैं. वर्ष में सानिया भारत में सर्वाधिक सर्च की जाने वाली व्यक्ति रही हैं, essay on sania mirza. मिर्जा पहली महिला खिलाड़ी है जिन्होंने एक मिलि यन यूएस डॉलर जीते हैं. यह अपने एक साक्षात्कार में बताती है कि वह ईश्वर के प्रति आस्थावान है तथा अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, कोच व ईश्वर को देती हैं. कई बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों बोर्न वीटा, एडीडासस्प्राइट आदि सानिया की मुख्य स्पोंसर रही हैं.
उम्मीद करता हूँ दोस्तों Sania Mirza Essay In Hindi का यह निबंध आपकों पसंद आया होगा, essay on sania mirza. यहाँ हमने सानिया मिर्जा के निबंध में जीवन परिचय, essay on sania mirza, खेल, उपलब्धियाँ, करियर, विवाद और पुरस्कार के बारे में जानकारी दी है यदि आपकों यह निबंध अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. Your email address will not be published. Notify me of follow-up comments by email. Notify me of new posts by email. Share this: WhatsApp. Related Posts. Leave a Comment Cancel Reply Your email address will not be published.
Biography/Autobiography/Profile Of Sania Mirza In English - 20 lines Writing On Sania Mirza
, time: 9:07सानिया मिर्जा पर निबंध | Sania Mirza Essay In Hindi
Nov 21, · Essay on Sania Mirza in English Words. Sania Mirza, the young sensation, the Indian Tennis Player has become an icon among youth. She touched the heights of success at a very early age. Sania Mirza is born on 15 November in Mumbai and brought up in Hyderabad. Sania got her first coaching for tennis from his father, Imran Mirza as well as from Jan 24, · Sania Mirza Essay, Biography in hindi. सानिया जी का जन्म 15 नवंबर को मुंबई में हुआ उनकी माता नसीमा मिर्जा और पिता इमरान मिर्जा थे उनकी छोटी बहन अनाम मिर्जा Jun 24, · 10 Lines on Sania Mirza: Sania Mirza is a name that is known by almost all households across India. She was the first woman to popularize women’s tennis in the country of India. Sania Mirza was only eighteen years old when she began her career in this. She is known for her tenacity and will to perform well in the tournaments that she takes part in
No comments:
Post a Comment